Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

कोतवाली में खड़ी कार में लगी भयंकर आग से मचा हड़कंप

जनवाणी संवाददाता |

शामली: शामली कोतवाली परिसर में खड़ी एक माल मुकदमती कार में सन्दिग्ध हालात में आग लग गई। आग से पुलिसकर्मियो हड़कंप मच गया। नजदीक ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया।

शामली सदर कोतवाली में एक मुकदमे से संबंधित गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त थी जो कई सालों से कोतवाली परिसर में खड़ी थी। हाल ही में उक्त गाड़ी की नीलामी की गई थी। शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे कार में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। देखते-देखते कार धू-धू कर जलने लगी।

कार में आग लगने की सूचना पर अंदर कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। वहीं सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया था। आग लगने से आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया। वहीं एक नई बलेनो कार भी वहां पर खड़ी थी, यदि आग भयंकर होती तो उक्त बलेनो कार भी आग की चपेट में आ सकती थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img