Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश पंकज सडोली गिरफ्तार

  • पुलिस ने पंकज को किया लंगड़ा, एक सिपाही भी हो गया घायल

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर:  थाना नकुड़ पुलिस और एसओजी ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश का नाम पंकज सडोली बताया गया है। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी है। गोली लगने से कांस्टेबल रवींद्र भी घायल हो गया है। यह मुठभेड़ देर रात 11 बजे हुई। पुलिस ने बदमाश से दो पिस्टल .32 बोर, एक बाइक और कारतूस बरामद कर लिया है।

WhatsApp Image 2022 04 23 at 4.57.00 PM 1

बता दें कि एसओजी (स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप) को सटीक सूचना मिली थी कि 25 हजार का इनामी बदमाश नकुड़ में है। एसओजी ने थाना पुलिस के साथ बदमाश की ग्राम टोली भट्ठे के पास घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया।

पुलिस ने काउंटर फायरिंग की, जिसमें पंकज सडोली के पैर में गोली लग गई और वह बाइक से नीचे गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। हालांकि, दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि 22 अप्रैल की देर रात को मुठभेड़ के बाद हत्यारोपी 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

बदमाश ने एक साल पहले एक युवक का अपहरण कर हत्या कर दी थी। एक युवक पर जानलेवा हमला किया था। एक साल से बदमाश फरार चल रहा था। गिरफ्तार बदमाश ने नकुड़ क्षेत्र के जलालपुरा के शुभम का एक दिसंबर 2021 को अपहरण कर हत्या कर दी थी।

उसने 28 नवंबर 2021 को 10-12 लड़कों के साथ नानौता के रहने वाले आशीष पर जानलेवा हमला किया था। दोनों मामलों में आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज था। पुलिस बदमाश की तलाश में छापेमारी कर रही थी। बदमाश पंकज सडोली पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

3 घंटे में 50 बार कांप उठी धरती, जमींदोज हो गए 1000 घर Aftershocks ने तिब्बत को किया तबाह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

यूपी के शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश, बोले- कड़ाई से पालन हो आदेश का

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

Meerut Breaking News: पुलिस ने छापा मार कबाड़ी को उठाया,परिजनों ने किया विरोध नहीं खोला घर का गेट

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: शहर में बढ़ती चोरी की मोटरसाइकिल...
spot_imgspot_img