जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मार्च से कोरोना के साये में वक्त गुजारने वाले मेरठियों ने नये साल का जश्न तो मनाया, लेकिन अंदाज इस बार जुदा था। मोहल्लों और कालोनियों में लोगों ने ग्रुप बनाकर लजीज भोजन के आनंद के बीच एक-दूसरे को नये साल की बधाई दी। होटलों में रात्रि 10 बजे तक लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जुटे। पुलिस ने सड़कों पर लोगों को हुड़दंग नहीं करने दिया। कई स्थानों पर लोगों ने आतिशबाजी कर नये साल का स्वागत किया।
22 मार्च से कोरोना ने सभी की जिंदगी में ग्रहण लगा दिया था। नौ महीनों में करीब 21 हजार लोग कोरोना के संक्रमण की चपेट में आए और 394 लोगों को जान गंवानी पड़ी। कोरोना के कारण लोग परेशान रहे। काम धंधा चौपट हो गया और बच्चों को स्कूल का मुंह देखना तक नसीब नहीं हुआ। सारे सिस्टम को बिगाड़कर रखने के बाद लोगों को नये साल से उम्मीद जगी है।
इसी आस को लेकर रात आठ बजे से घरों के बाहर लोग जुटने शुरू हो गए थे, क्योंकि लोगों को इस बात का डर था कि रात 10 बजे के बाद पुलिस सख्ती कर देगी। यही कारण था कि शहर की लगभग हर कालोनियों में छोटी-बड़ी पार्टियों का आयोजन किया गया।
कहीं पर तंबोला खेला गया तो कहीं पर लोगों ने अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया। पारंपरिक मोहल्लों में लोगों ने लजीज डिनर का आनंद लेते हुए जश्न मनाया। डीजे और नाच गाने के बीच लोग पूरे साल के गम को भूलने की कोशिश कर रहे थे। वहीं, शासन ने भी नये साल के जश्न के लिये गाइड लाइन जारी की थी।
100 से अधिक लोगों को एक जगह जुटने की अनुमति नहीं मिली थी। हालांकि होटलों में हर बार की तरह रंगारंग जश्न नहीं हुआ, लेकिन तमाम होटलों ने डिनर के नाम पर भीड़ जुटा ली थी। रात 12 बजते ही शहर में कई जगहों पर जमकर आतिशबाजी हुई और लोगों ने एक-दूसरे को प्रत्यक्ष रुप और सोशन मीडिया के जरिये नये साल की बधाई देनी शुरू कर दी थी।
पूरे शहर में बारह बजते हुए जश्न को देखकर लग रहा था कि लोग कोरोना के भय से निकलने का प्रयास कर रहे हैं। एसएसपी अजय साहनी ने सभी थानेदारों को सख्त निर्देश दिये थे कि सड़कों पर किसी भी तरह का हुड़दंग न होने दिया जाए। यही कारण था कि पुलिस ने सड़कों पर सख्ती भी की।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में हुआ शबद कीर्तन
थापर नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। नए साल का स्वागत शबद गायन के बीच किया गया। वहीं, गुरुबाणी पाठ का उच्चारण और अरदास संपन्न कराई गइ। इस मौके पर सभा उपाध्यक्ष रणजीत सिंह जस्सल ने श्रद्धापुष्प भेंट किए। साथ ही बताया कि एक जनवरी यानि शुक्रवार को साल के पहले दिन गुरुद्वारा माता सीता भैंसाली में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर गुरुद्वारा माता सीता के प्रबंधक अमरजीत सिंह एडवोकेट भी मौजूद रहे।