- गांव व परिवार में खुशी का माहौल, मिठाई खिलाई
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: देवबंद की होनहार बेटी ने सीएसीपीटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर देवबंद का नाम रोशन किया है। ईशु की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है।
गांव गुनारसा निवासी हरविंदर प्रधान की भतीजी ईशु और प्रविंद्र सिंह की बेटी ईशू ने सीएसीपीटी के गुरुवार को आए परीक्षा परिणाम में 400 में से 212 अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की है।
अपनी बेटी की इस उपलब्धि से गदगद पिता प्रविंद्र सिंह ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रही है। ईशू ने मेपल्स एकेडमी स्कूल देवबंद से 96 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
ईशू ने बताया कि उनका बचपन से ही सीए बनने का सपना था, जो भगवान की कृपा से पूरा होगा।
ईशू अपनी इस उपलब्धि का श्रेय स्वजन व गुरूजनों को देती है। परीक्षा परिणाम आने के बाद स्वजन ने ईशु का मुंह मीठा कराया। साथ ही लोग उनके घर पहुंच बधाई दे रहे हैं।