जनवाणी संवाददाता |
बागपत: जनपद भर में रविवार को 23 स्वास्थ्य व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेलों में चिकित्सकों ने 1810 मरीजों की जांच करने के बाद दवाई वितरित की और प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के 224 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए।
वहीं सीएमओ व बागपत सीएचसी अधीक्षक ने भी कई स्थानों पर निरीक्षण कर ठीक से जांच करने के आदेश दिए। साथ ही मंदिरों व मस्जिदों से ऐलान कराकर मरीजों को अधिक से अधिक संख्या में बुलाने के आदेश दिए, ताकि उनका समय से उपचार मिल सकें।
रविवार को जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाए गए और यह मेला 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया गयाा और इनमें चिकित्सकों द्वारा 1810 मरीजों का उपचार किया गया, जिसमें पुरुष 685, महिला 912, बच्चे 213 थे, जिनमें 44 डॉक्टर, 128 पैरामेडिकल रहे और उन्होंने मरीजों का उपचार किया। मेले में 224 गोल्डन कार्ड वितरित किए गए।
सीएमओ डा. आरके टंडन व सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत ने कई स्थानों पर मेले का निरीक्षण किया और डॉक्टरों से मरीजों का ठीक से उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
कहा कि मरीजों को अधिक से अधिक संख्या में बुलाने के लिए मंदिरों व मस्जिदों से ऐलान कराया जाए, ताकि वह भी लाभ उठा सकें। वहीं सीएचसी अधीक्षक बागपत डा. विभाष राजपूत ने ठाकुर द्वारा स्वास्थय केन्द्र, अग्रवाल मंडी टटीरी, सरूरपुर कलां आदि स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मरीजों को अच्छे से उपचार करें और यहां सभी तरह की दवाई उपलब्ध रहनी चाहिए।