- जिलाधिकारी ने जिले में बकाया गन्ना भुगतान की समीक्षा की
- शामली जनपद की तीन मिलों पर 639.72 करोड़ बकाया
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जिलाधिकारी ने जनपद की तीनों चीनी मिलों के पेराई सत्र 2019-20 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा करते हुए भुगतान की स्थिति सही नहीं होने पर कड़ा रोष प्रकट किया। साथ ही, शीघ्र ही गन्ना भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जनपद में पेराई सत्र 2019-20 के बकाया गन्ना भुगतान की समीक्षा करते हुए इस संबंध में कड़ा रोष प्रकट किया। साथ ही, शामली चीनी मिल को अगस्त माह में 40 करोड़, ऊन चीनी मिल 50 करोड़ तथा थानाभवन चीनी मिल को 50 करोड़ का भुगतान करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि इनके द्वारा भुगतान नहीं किया जाता है तो चीनी मिलों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी जिसके लिए चीनी मिलें स्वयं उत्तरदायी होंगे।
जिलाधिकारी ने जनपद की तीनों चीनी के प्रतिनिधियों को यथाशिघ्र पूर्ण करने एवं अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान की कार्ययोजना आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
गन्ना भुगतान की समीक्षा बैठक में जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह, शामली चीनी मिल से दीपक राणा, थानाभवन मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबन्धक विजित जैन, एकाउंट हैड वीरपाल सिंह, यूनिट हेड जेबी तोमर, महाप्रबन्धक गन्ना सुभाष बहुगुणा, ऊन चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक अनिल कुमार अहलावत, एकाउंट हैड विक्रम उपस्थित रहे।