- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा हैं। बताया जा रहा है कि, महबूबा मुफ्ती का कहना है कि न्यायालय आज मणिपुर और हरियाणा की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। उच्चतम न्यायालय ही एकमात्र उम्मीद है।
#WATCH | Srinagar, J&K: PDP Chief Mehbooba Mufti says, “SC is hearing petitions today from Manipur and Haryana. SC is the only hope. The Supreme Court has to see whether this country will run according to the constitution or a party agenda. BJP’s sole agenda is to finish the… pic.twitter.com/TI6nvsGARv
— ANI (@ANI) August 2, 2023
उच्चतम न्यायालय को देखना होगा कि यह देश संविधान के अनुसार चलेगा या पार्टी के एजेंडे के अनुसार। संविधान को ख़त्म करना यह भाजपा का एकमात्र एजेंडा है।
आगे उन्होंने कहा कि अगर एससी यानि शेड्यूल कास्ट इस देश को बचाना चाहता है, तो उन्हें संविधान की रक्षा करनी होगी। अब केवल शेड्यूल कास्ट ही इसे बचा सकता है।
- Advertisement -