- सैकड़ों बाइकों और ट्रैक्टर ट्राली से सवार होकर पहुंचे पीड़ित
- झालू पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि चौधरी व भाजपा नेता जितेंद्र राणा के नेतृत्व में थाना हल्दौर के क्षेत्र कस्बा झालू में हुए दो दिन पहले हुई रचित की हत्या के विरोध में गुस्साएं परिजनों व युवाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए रचित को न्याय दिलाने की मांग की।
थाना हल्दौर के क्षेत्र कस्बा झालू में दो दिन पहले स्योहारा गिरधर निवासी रचित पुत्र बब्लू की झालू के मोहल्ला पीरजादगान सारिक, शादाब, शहजाद, शाहबाज व एक अन्य अभियुक्त आसिफ ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। रविवार को भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि चौधरी व भाजपा नेता जितेंद्र राणा के नेतृत्व में गांव स्योहारा से एकत्र होकर सैकड़ों की संख्या में मृतक के परिजन व युवाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर हंगामा किया।
रचित की मौत से युवाओं में खासा गुस्सा है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 24 घंटे पूरे हो चुके है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है और न ही पांचवें अभियुक्त को पकड़ा गया है। युवाओं ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाए और झालू चौकी इंचार्ज को जल्द से जल्द निलंबित करने की मांग की।
कोतवाल राजेश सोलंकी ने बताया कार्यवाही करने में थोड़ा वक्त लगता है। पुलिस टीम पांचवें आरोपी की तलाश कर रही है उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस दौरान कलेक्ट्रेट में एसपी सिटी डा.प्रवीण रंजन सिंह, एडीएम व पुलिस बल मौजूद रहा।