जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आज शनिवार को बयान जारी हुआ है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘राजस्थान सरकार ने हमें 15 करोड़ रुपये दिए और छत्तीसगढ़ सरकार ने हमें 11 करोड़ रुपये दिए।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हिमाचल प्रदेश के लोग हमें दान दे रहे हैं और इस प्राकृतिक आपदा के दौरान हमारा समर्थन कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने यहां एक टीम भेजी है।’
#WATCH | "Rajasthan government gave us Rs 15 crore and the Chhattisgarh government gave us Rs 11 crore and the most important thing is that the people of HP are giving us donations and supporting us during this natural calamity. The Central Government sent a team here that… pic.twitter.com/eEXKEH7z0X
— ANI (@ANI) August 19, 2023