Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

यूपी वालों सुनो! सुनो! हो जाओ सावधान!, तेज गरमी लू और आंधी की चेतावनी जारी, बुंदेलखंड में होगा प्रचंड गरमी का तांडव

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बुंदेलखंड और आसपास के इलाकों में गरमी का प्रचंड तांडव देखने को मिल सकता है। इसके विपरीत पूर्वी इलाकों के शहरों में कहीं कहीं धूल भरी तेज आंधी तो कुछ हिस्सों में तेज हवा व गरज चमक के साथ बरसात होने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि गुरूवार को भी बुंदेलखंड में ही लू का असर रहा। उरई में दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस रहा और रात का तापमान 28.2 डिग्री रहा। यहां पर लू ने लोगों को भीषण गर्मी का अहसास कराया। जबकि झांसी में दिन का पारा बुधवार के 45 डिग्री से गिरकर 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रात के तापमान में कोई बदलाव नहीं रहा।

आंचलिक मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। इस कारण धूप की तल्खी कुछ कम है। साथ ही तेज हवा चलने से भी राहत है।

लू का ऑरेंज अलर्टः इटावा, जालौन, महोबा, झांसी,ललितपुर व आसपास भीषण लू की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

लू का येलो अलर्टः हमीरपुर व आसपास

आंधी से प्रभावित होने वाले शहरः मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर।

कुछ शहरों का हाल, जहां गिरा पारा

शहर बुधवार  बृहस्पतिवार
हरदोई 40 38.5
कानपुर 41.6 39.7
गोरखपुर 38.2  34.3
वाराणसी 39.6 35.7
बलिया 38.0 36.5
बहराइच 40.4 38.6
प्रयागराज 41.4 37.4
सुल्तानपुर 40.6 36.9
लखनऊ 39.3 37.4
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मवाना की वैष्णवी सिंगल ने प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में पाया स्थान

जनवाणी ब्यूरो | मवाना शुगर: मिल में सुपरवाइजर और शाम...
spot_imgspot_img