Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

आधार बनवाने और त्रुटियां सही कराने को भटक रहे लोग

  • कांग्रेस ने डीएम को ज्ञापन सौंप केंद्र खुलवाने की मांग की

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जनपद में लोग नया आधार कार्ड बनवाने तथा पुराने की त्रुटियां कराने के लिए भटक रहे हैं। ठिठुरती ठंड में आधार कार्ड बनवाने या फिर त्रुटियां सही कराने के लिए जब वे केंद्र पर जाते हैं तो उनको तकनीकी खराबी का बहना कर टरका दिया जाता है। जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आधार कार्ड बनवाने के लिए नवीन और त्रुटियां सही कराने को संशोधन केंद्र खोले जाने की मांग की है।

शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में जिलाधिकारी जसजीत कौर से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि शामली जनपद की जनता नया आधार कार्ड बनवाने तथा पुराने की त्रुटियां सही कराने के लिए परेशान है।

क्योंकि किसी न किसी व्यक्ति के आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम आदि में कुछ न कुछ गलतियां हैं। जब बड़े बुजुर्ग इन त्रुटियों को सही कराने के लिए डाकघर में जाते हैं तो वहां अधिकारी मशीन में तकनीकी खराब का बहाना कर टरका देते हैं। लोग सुबह ठिठुरती ठंड में निराश होकर लौट आते हैं। यहां तक की आठ साल के बच्चे तक को लाइन में लगना पड़ता है परंतु अधिकारी सिर्फ 30 टोकन बांटते हैं।

इन सब समस्याओं को देखते हुए जनपद के प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर आधार कार्ड का केंद्र खोला जाए जिससे नया आधार कार्ड बनवाने तथा पुराने की त्रुटियां सही कराने में किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक सैनी, प्रवीण तरार, शहर अध्यक्ष अनुज गौतम, जावेद खान, धर्मेंद्र काम्बोज, राजपाल पंवार, धीरज, लोकेश कटारिया, हारुण अंसारी, राहुल शर्मा, आरिफ एडवोकेट, जुनेद खान, सोएब, देशबंधु बिन्दल, करेशन सैनी, राजेश कश्यप, प्रदीप कश्यप, सीमा जाटव आदि उपस्थित रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईआईटी बाबाओं की असलियत

दुनिया के सभी देशों से ज्यादा बाबा अगर किसी...

कैसे संभव है सत्तर-अस्सी घंटे काम

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने...

केएमसी हास्पिटल में लगा नि:शुल्क फिजियोथैरेपी शिविर

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: बागपत रोड पर स्थित केएमसी हास्पिटल...

पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: परतापुर पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल...
spot_imgspot_img