जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बिजनौर के रसीदपुर गढ़ी में भाकियू कार्यालय पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया। राकेश टिकैत ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ यह आंदोलन तभी खत्म होगा जब कृषि कानून वापस लिए जाएंगे।
सरकार किसान का नाम भूल गई थी। यह आंदोलन इसलिए ही है कि जिससे सीएम व पीएम के दिमाग से किसान का नाम नही निकले। उन्होंने गन्ने के रेट सरकार से कम से कम 100 रुपये बढ़ाने की मांग की है। विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा में गुडांगर्दी, बंदूकों और ताकतों के दम पर बहुमत आ सकता है, जनता तो भाजपा को वोट देंगे नही।
जैसे जिला पंचायत चुनाव में गुडागर्दी और सरकारी बंदूकों के दम पर पर्चे निरस्त कराकर जीत हासिल की। हारे हुए प्रत्याशी को डीएम जीत का सर्टिफिकेट देगा।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552