जनवाणी संवाददाता |
खेकड़ा: खेकड़ा क्षेत्र के पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर एक कार ने साइड में खड़े केंटर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर में हसीम पुत्र मोहम्मद सलीम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही शाइस्ता पुत्री जमील, अजरा पुत्री जमील रिहान पुत्र जमील अहमद निवासी बरेली आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मृतक के परिवार में उसकी मौत की खबर से कोहराम मचा हुआ है।