Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

बिना अनुमति आम के पेड़ों पर चला दिया कुल्हाड़ा, प्रशमन शुल्क वसूलने के निर्देश

जनवाणी ब्यूरो |

नजीबाबाद: साहनपुर वन क्षेत्र के दो ठेकेदारों ने आम के हरे भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ा चला दिया और वन विभाग की ओर से बिना परमिट काट कर आम के हरे पेड़ों की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली में लाद दिया।

विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होेंने मौके पर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया और प्रशमन शुल्क वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।

वन प्रभाग नजीबाबाद की साहनपुर रेंज मे दो ठेकेदारों ने वन विभाग से बिना परमिट बनवाए खेत में खड़े दो आम के हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ा चला कर काट डाला। दोनों लोगों ने काटे गए पेड़ की लकड़िया ट्रैक्टर-ट्राली में भर ली ओर ले जाने लगे रास्ते में वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्राली को रोक लिया।

ट्रैक्टर-ट्राली लेकर जा रहे अशफाक व अख्तर से ट्रैक्टर-ट्राली में लाद कर ले जाए जा रहे पेड़ों का परमिट मांगा। दोनों लोग विभागीय अधिकारी को कोई कागजात नहीं दिखा सके। पूछताछ में उन्होंने बताया कि आम के दो पेड़ों को वन विभाग की साहनपुर रेंज अंतर्गत आने वाले निजी खेत से काटा गया है।

जिस पर बिना वैध कागजों के ठेकेदार अशफाक व अख्तर की ओर से काटे गए पेड़ों पर विभाग ने प्रशमन शुल्क वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। बता दे कि भले ही पेड़ किसान के खेत के थे परंतु नियमानुसार निजी खेत से भी आम के पेड़ों को काटने की अनुमति लेनी चाहिए थी।

इस संबंध में डीएफओ डा. मनोज शुक्ला का कहना है कि दोनो ठेकेदारों से प्रशमन शुल्क वसूलने की कार्रवाई की जा रही है जिसमे उन पर एक लाख प्रशमन शुल्क वसूलने के निर्देश दिए है शुल्क जमा नहीं करने की स्थिति में विधिक कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या का आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...

Bijnor News: सड़क दुर्घटना में चालक की मौत,बदायूं से हरिद्वार जा रही थी बस

जनवाणी संवाददाता |स्योहारा: स्योहारा थाना क्षेत्र में सोमवार को...
spot_imgspot_img