Monday, October 14, 2024
- Advertisement -

इंटरनेट मीडिया पर तमंचे सहित फोटो प्रसारित

  • आरोपी फरार, पुलिस आरोपी की तलाश में दे रही दबिश

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: इंटरनेट मीडिया पर एक युवक का तमंचे सहित फोटो प्रसारित हो रहा है। जोकि किठौर के फतेहपुर निवासी युवक का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। रविवार शाम से इंटरनेट मीडिया पर एक युवक के हाथ में तमंचा लिए फोटो प्रसारित हो रहा है। आरोपी युवक किठौर का फतेहपुर नारायण गांव निवासी आशीष बताया जा रहा है।

फोटो प्रसारित होते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक सौरभ शुक्ला ने बताया कि वीडियो सामने आया है। जिसकी जांच की जा रही है। अवैध शस्त्र प्रदर्शन के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

दो पैथोलॉजी लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सरधना: भाकियू महात्मा टिकैत की शिकायत के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध पैथोलॉजी लैब के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। छापेमारी के दौरान विभाग को सरधना में दो लैब अवैध रूप से चलती हुई मिली हैं। जिनके पास लैब का लाइसेंस या अन्य आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों लैब को बंद कराते हुए संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व भाकियू महात्मा टिकैत ने स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की थी कि सरधना में अवैध रूप से पैथोलॉजी लैब चल रही हैं। जिन पर सही तरीके से जांच नहीं हो रही है। गलत जांच रिपोर्ट के कारण मरीजों की जान पर बन रही है। शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।

बीती सात नवंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नायब तहसीलदार राहुल सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया था। जिसमें हेल्थ केयर पैथोलॉजी लैब पर जांच करने पर टीम को लाइसेंस नहीं मिला। अन्य जरूरी दस्तावेज भी स्टाफ नहीं दिखा सका। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने लैब संचालक जाहिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इसके अलावा लवकुश दीपक सिनेमा के निकट लवकुश पैथोलॉजी लैब पर छापेमारी की। यहां भी संचालक टीम को अवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा सका। विभाग की ओर ेस संचालक योगेश के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. संदीप गौतम का कहना है कि दो लैब संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दोनों ही आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Shamli News: शामली में पुलिस कस्टडी में प्रेमी की मौत पर प्रेमिका का हंगामा

जनवाणी संवाददाता | शामली: बिजनौर पुलिस की हिरासत में शामली...

Sunflower Seeds: सूरजमुखी के बीज है बीमारियों का रामबाण इलाज, यहां जाने इसके फायदे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img