Monday, March 27, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarविभिन्न प्रतियोगिताओं ने खिलाडियो ने दिखाया दमखम

विभिन्न प्रतियोगिताओं ने खिलाडियो ने दिखाया दमखम

- Advertisement -
  • एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स में “आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ” के तत्वाधान में खेल प्रकोष्ठ द्वारा वार्षिक पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 के अंतिम दिन प्रथम सत्र में क्रिकेट पुरूष वर्ग फाईनल मुकाबले खेले गये व द्वितीय सत्र में प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डा सचिन गोयल (प्राचार्य), डा नवनीत वर्मा (डीन), अंकित धामा (स्पोर्ट ऑफिसर) व विभागाध्यक्ष डा रवि अग्रवाल, डा सौरभ जैन, डा अमित कुमार व नीतु गुप्ता रहें। इस अवसर पर क्रीडा विभागाध्यक्ष अंकित धामा ने सभी छात्रों को इस खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी तथा यह बताया कि खेल में प्रतिभाग करने का महत्व हार एवं जीत से अधिक होता है। उन्होनें सभी प्रतियोगियों को भविष्य के लिए शुभकामनाए के साथ-साथ यह संदेश दिया कि हार के बिना जीत का स्वाद पता नही चलता है।

प्रतियोगिता समन्वयक डा नवनीत वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को उनके इस उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी व प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगीयों की सरहाना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों में बढ-चढकर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज प्राचार्य डा सचिन गोयल ने शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी महत्वपूर्ण बतायां तथा सभी छात्र—छात्राओं को पढाई के साथ-साथ खेलों में भी प्रतिभाग करने उत्साहवर्धन किया एवं इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया व कहा कि इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में महाविद्यालय का प्रयास सराहनीय है। किक्रेट के फाईनल मुकाबले में प्रथम स्थान एनसीसी की टीम को, द्वितीय स्थान बीए तृतीय वर्ष को व तीसरा स्थान बीएससी को मिला।

सभी प्रतियोगिता क्रिकेट, लेग क्रिकेट, वॉलीबाल, खो-खों, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, लोंग जम्प, टग ऑफ वार आदि के विजेता व उपविजेताओ को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। ट्राफी व मेडल लेकर सभी प्रतिभागियों के चेहरे खुशी से चमक उठे । प्रतियोगिता को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों आदि ने सहयोग किया एवं सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments