- अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा की महिला इकाई ने आयोजित कराया कार्यक्रम
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा महिला इकाई द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह नगर के वेंकट हॉल में बड़ी संख्या में महिलाओं ने होली खेलकर मनाया। सर्वप्रथम महासभा के अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल, महामंत्री मोनिका गोयल, कोषाध्यक्ष स्नेह गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संचालन पूजा सिंघल व प्रियंका ने किया। कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण की सुंदर लीलाओं पर आधारित नृत्य नाटिका व भगवान श्री कृष्ण के जन्म की सुंदर लीला का मंचन हुआ। रुक्मणी विवाह व लठ मार होली व फूलों की होली ने समा बांध दिया। होली मिलन समारोह में में नीलिमा अग्रवाल, मोनिका गोयल, स्नेह गर्ग, अपर्णा गोयल, प्रिया गोयल, मीनाक्षी मित्तल, राधा गर्ग, अंजू अग्रवाल, रीता गर्ग, मृदुल गर्ग, अनीता गोयल, पूजा सिंघल, मृदुला, मीनाक्षी मित्तल, अंजलि मित्तल, स्वाति अग्रवाल, आंचल गुप्ता, साधना गर्ग, अनु कुच्छल, रेखा गोयल, प्रियंका, क्षमा मित्तल, रिशु, रीता गर्ग, सुमन बंसल, नीति, माधवी व गीता गोयल आदि मौजूद रहीं।