Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

एनसीसी कैंप में कैडेट्स के स्वास्थ्य से खिलवाड़

  • खुले में गंदगी के बीच बन रहा 500 कैडेट्स का खाना
  • देर रात शिविर में 8 कैडेट्स हुए थे फूड प्वाइजनिंग का शिकार
  • फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए कैडेट्स तो जांच को पहुंची एफएसओ की टीम

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: नगर स्थित कृषक इंटर कॉलेज में 73 यूपी बटालियन के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय एनसीसी शिविर में देर रात 7 गर्ल्स कैडेट्स के साथ कैंप में 8 कैडेट्स फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये थे। फिलाहल सभी कैडेट्स की हालत फिलहाल में सुधार है। शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने शिविर में पहुंचकर खाने की जांच की।

39

बता दे कि फलावदा रोड पर स्थित कृषक इंटर कॉलेज में गत 30 सितंबर से 10 दिवसीय एनसीसी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में कृषक इंटर कॉलेज, एएस इंटर कॉलेज सहित आसपास के क्षेत्र से आये पांच सौ से अधिक गर्ल्स और बॉयज कैडेट्स भाग ले रहे हैं। शुक्रवार रात खाना खाने के बाद रितिका, मुस्कान, शालू, तनू, अपूर्वा आदि 10 कैडेट्स के पेट में दर्द होने के साथ हालत बिगड़ गई।

आनन-फानन में कैडेट्स को नगर स्थित सीएचसी भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद भी मुस्कान, शालू, अपूर्वा को मेरठ रेफर कर दिया गया। फिलहाल तीनों खतरे से बाहर हैं और अस्पताल से उनकी छुट्टी हो गई। सीएचसी के चिकित्सक डा. आजादवीर ने कहा कि खाने-पीने आदि से समस्या पैदा हुई है।

बीमारी के शिकार हो रहे 100 से भी अधिक कैडेट्स

कृषक इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित एनसीसी कैंप में प्रतिदिन लगभग 100 कैडेट्स बीमारी का शिकार हो रहे है लेकिन कैंप अधिकारी डिहाइड्रेशन बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

40

देर रात फिर से 10 कैडेट्स की हालत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद बच्चों के बीमार होने का खुलासा हुआ। शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी परविंदर सिंह अपनी टीम के साथ शनिवार को कृषक इंटर कॉलेज पहुंचे और कैडेट्स के लिए तैयार हो रहे भोजन के सेंपल लिए।

जिम्मेदार कौन? खुले में गंदगी के बची पक रहा भोजन

शिविर में कैडेट्स के लिए खुले में और गंदगी के बीच भोजन तैयार किया जा रहा है। भोजन में इस्तेमाल किया जा रहा पानी भी खुले में टंकी में रखा है, जिसमें धूल मिट्टी गिर रही थी। पके खाने पर भिनकती मक्खियां भी बीमारियों को न्योता देने को काफी हैं। वहीं भोजन पकने के स्थान को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से बीमारियों को न्योता देकर सैकड़ों कैडेट्स के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

शनिवार को बन रहे भोजन के लिए सैंपल

41

यू तो शुक्रवार देर रात भोजन खाने के बाद कैंप में आये कैडेट्स की तबीयत खराब हो गई थी लेकिन खाद्य विभाग की टीम सैंपल के लिए कैंप पहुंची तो शनिवार को कैडेट्स के लिए बनाये जा रहे भोजन सैंपल के लिए गये। ऐसे में शुक्रवार को कैडेट्स के लिए बना भोजन महज रहस्य बनकर रह गया।

ये बोले-अधिकारी…

इस बाबत पूछे जाने पर 73 यूपी बटालियन एनसीसी के सीओ मनोज कुमार ने कहा कि जो जगह उपलब्ध कराई गई थी, उसमें ही खाना तैयार किया जा रहा है। अपनी तरफ से दवा आदि का छिड़काव कर जगह को बैक्टीरिया फ्री कराने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img