Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

दिल्‍ली एनसीआर समेत मेरठ में मौसम खुशनुमा, अंधेरे में चल रहीं तेज हवाएं

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार सुबह से ही दिल्ली एनसीआर के साथ मेरठ और आस पास के इलाके में मौसम सुहाना हो गया है। रविवार शाम से अब तक कई इलाकों में रूक रूक कर बरसात जारी है जिससे आसपास के इलाकों में मौसम सुहाना हो गया है। इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली में बारिश जारी रह सकती है। द‍िल्‍ली एनसीआर में आज अध‍िकतम तापमान 26 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस है। न्‍यूनतम तापमान भी 20 ड‍िग्री है।

आंधी के साथ बार‍िश होने का पूर्वानुमान भी मौसम व‍िभाग की ओर से जताया गया है। सोमवार सुबह से ही मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है। लोगों को सुबह से ही ठंड का अहसास हो रहा है। आसमान में बादल छाये हुए हैं और दोपहर 12 बजते-बजते द‍िन में ही अंधेरा छा गया है। मौसम व‍िभाग का मानना है क‍ि आज आंधी के साथ बार‍िश आने की संभावना है। बताया जाता है क‍ि 7 मई तक आंधी, बार‍िश, और हल्‍की बार‍िश होने का स‍िलस‍िला जारी रहेगा।

20

आसमान में बादलों के घनघोर छाने के कुछ समय बाद ही राजधानी द‍िल्‍ली और एनसीआर क्षेत्र में झमाझम बार‍िश हो रही है। तापमान में ग‍िरावट आ गई है। बार‍िश के साथ हवाएं भी चलने से मौसम एकदम ठंडा हो गया है। लोगों को गर्मी में सर्दी का अहसास हो रहा है।

मौसम व‍िभाग का कहना है क‍ि कल मंगलवार को भी आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्‍की बार‍िश होने ही संभावना है। वहीं 3 मई को भी आंधी के साथ बार‍िश आने की संभावना जताई है। उसी तरह से 4 और 5 मई को भी आमतौर पर आसमान में बादल छाये रहेंगे और ब‍िजली चमकने व हल्‍की बार‍िश का पूर्वानुमान है। सप्‍ताह के आख‍िरी दो द‍िनों में 6 और 7 मई को बा‍र‍िश होने की संभावना जताई गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img