Thursday, July 10, 2025
- Advertisement -

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सफाई मित्रों की कराई गई निशुल्क जांच

जनवाणी ब्यूरो |

सहारनपुर: अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सभी सफाई मित्रों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे सफाई मित्र एक सच्चे मित्र और कर्मयोगी है।

20

वह जहां हमारी स्वच्छता का ध्यान रखते हैं वहीं उनकी सक्रियता, सजगता और कर्तव्य निष्ठा के कारण महानगर की सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रहती है। सफाई मित्रों के सहयोग से ही हम अपने ‘स्वच्छ सहारनपुर-स्वस्थ सहारनपुर’ के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।

21

अपर नगरायुक्त जनमंच परिसर में नगर निगम के सहयोग से स्मार्ट सिटी द्वारा आयोजित स्वास्थय जांच शिविर में सफाई मित्रों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम अपने सभी सफाई मित्रों की सुरक्षा और स्वास्थय के प्रति गंभीर है।

इसीलिए आज अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सफाई मित्रों के लिए निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने सभी सफाई मित्रों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सहारनपुर को नंबर वन लाने का आह्वान किया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने हेल्थ एटीएम पर सफाई मित्रों की जांच की जानकारी ली।

हेल्थ एटीएम द्वारा सफाई मित्रों के ब्लड प्रेशर, पल्स, टेम्प्रेचर, वजन, ऊंचाई, मेटाबॉलिस्म, बॉडी फैट, मसल्स क्वालिटी, ऑक्सीजन लेवल आदि बेसिक जांच की गयी। शिविर में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. प्रभात वत्स ने भी स्वास्थय जांच कर सफाई मित्रों को दवाएं उपलब्ध करायी।

शिविर में निगम के जेडएसओ राजीव, मुख्य सफाई निरीक्षक सहित अनेक सफाई निरीक्षक, वंदना दुआ, फॉर्मेसिस्ट फैजल आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उम्र बढ़ने के साथ खानपान में बदलवा जरूरी

सुनीता गाबावृद्धावस्था जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसका...

मसालों से भी होता है उपचारं

अनूप मिश्राप्रकृति ने हमें अनेक अमूल्य जड़ी-बूटियां एवं मसाले...

शिक्षित भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह

आधुनिक युग में चिकित्सा सेवा जरूर आधुनिक हो गई...

राष्ट्र सेवा

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...
spot_imgspot_img