जनवाणी ब्यूरो |
बडगांव: क्षेत्र के गांव सिसौनी में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अफसरों व ग्राम प्रधान की उपेक्षा के चलते गरीब झोपड़ी में जिंदगी बसर कर रहा हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा संचालित पीएम आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 तक सभी को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य रखा गया था।
योजना के अंतर्गत काफी लोगों के मकान बनाए गए, जिनमें अपात्र लोग भी लाभ लेने से पीछे नहीं रहे लेकिन योजना के पात्र आज भी पक्के आशियाने से वंचित है।
इसी प्रकार सिसौनी निवासी धर्मवीर पुत्र सेवाराम के पास सर छुपाने के लिए कच्ची छत भी नहीं है। वह गांव से बाहर झोपड़ी डालकर परिवार के साथ जीवन यापन कर रहा है।
बरसात के दिनों में उसे कठिनाई का सामना करना पड़ता है। धर्मवीर ने बताया कि वह कई बार आवेदन कर चुका लेकिन उसे आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
योजना का लाभ खास लोगों तक सीमित होकर रह गया है। ग्रामीणों ने पात्रों को आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।