- पुलिस को चकमा देने में भीम आर्मी कार्यकर्ता हुए सफल
जनवाणी संवाददाता |
जलालाबाद: भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष को भले पुलिस ने एक दिन पहले थाने में बैठा लिया हो लेकिन उनकी टीम ने खाकी को चकमा देकर न केवल जलालाबाद पुलिस चेकपोस्ट के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अंबानी और अडानी का पुतला फूंका बल्कि भागने में भी सफल रहे।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संरक्षक चंद्रशेखर ने तीनों कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार के भारत बंद का समर्थन किया था। इसलिए मंगलवार कस्बा जलालाबाद में प्रात: 8 बजे भीम आर्मी के एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अंबानी और अडानी का संयुक्त पुतला लेकर जलालाबाद पुलिस चौकी के सामने पहुंचे।
उसके बाद कार्यकर्ताओं ने भारत बंद के समर्थन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग के नारे लगाते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गए।
इस दौरान जिला प्रभारी रजनीश गौतम, जिला महासचिव अंकुर अम्बेडकर, जिला सचिव हितेश गौतम, नगर अध्यक्ष विकास कुमार, मोंटी, लोकेश, राजू गौतम, राहुल, अमृत आदि मौजूद रहे।