Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliवारिस और सपा-बसपा, रालोद के जिलाध्यक्ष नजरबंद

वारिस और सपा-बसपा, रालोद के जिलाध्यक्ष नजरबंद

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: भारत बंद के दौरान मंगलवार को पुलिस ने जनपद में पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस के अलावा सपा, बसपा और रालोद जिलाध्यक्षों समेत करीब दर्जनभर नेताओं को नजरबंद रखा। घर में कैद किए गए इन नेताओं से पुलिस का पहरा शाम करीब चार बजे जाकर हटा।

मंगलवार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर देश व्यापी भारत बंद को यूपी में विफल करने के योगी सरकार की पुलिस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस ने एक दिन पहले ही जहां गैर भाजपाई दलों को थानों में बुलाकर जबरन दुकानें बंद न कराने तथा धारा-144 के उल्लंघन न करने की हिदायत दी थी, वहीं गैर भाजपाई नेताओं को कल से ही बंद के दौरान घरों में नजरबंद रखने की प्रबल संभावना थी ताकि बंद को विफल किया जा सके। इसलिए मंगलवार सुबह करीब 6 बजे ही शामली कोतवाली, आदर्श मंडी, बाबरी और थानाभवन पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों के सपा-बसपा तथा रालोद नेताओं के घरों पर घेरा डाल दिया।

23 8

इस दौरान बाबरी पुलिस ने पूर्व विधायक अब्दुल वारिस राव को उनके गांव कैडी स्थित घर पर समर्थकों के साथ नजरबंद कर लिया जबकि गांव बंतीखेड़ा में सोशल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट ऑफ फेडरेशन के डा. मतलूब व अब्दुल को नजर बंद कर लिया गया।

24 6

उधर, थानाभवन पुलिस ने गांव सोंटा रसूलपुर में शादाब, भैंसानी इस्लामपुर में आरिफ को उनके घरों पर नजरबंद कर दिया। इसी तरह भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष अनुज भारती को तो पुलिस ने एक दिन पहले ही थाने में लाकर बैठा लिया था।

25 6

इधर, शामली कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद पहलवान तथा बसपा के जिलाध्यक्ष राकेश पाल को उनके आवासों पर सुबह छह बजे ही पहुंचकर नजरबंद कर लिया। दूसरी ओर, आदर्श मंडी पुलिस ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी तथा रालोद जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन को भी उनके आवासों पर सुबह ही नजरबंद कर दिया। पुलिस का सबसे अधिक पहरा सपा जिलाध्यक्ष के आवास पर रहा। नजरबंद किए गए सभी नेताओं से शाम चार बजे पुलिस का पहरा हटाकर आजाद किया गया।

26 6

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments