Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

गांधी जयंती पर प्रार्थना सभा में पहुंचे पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

जनवाणी ब्यूरो |

नई दि​ल्ली: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी स्मृति पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। गांधी जयंती के अवसर पर गांधी स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में पीएम मोदी के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हुए।

इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया मुश्किलों के दौर से गुजर रही है, तो ‘बापू’ पूरी मानवता के लिए उम्मीद की किरण बने हुए हैं। धनखड़ ने राजघाट स्थित बापू की समाधि पर उन्हें श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।

उपराष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भी नमन किया और विजय घाट जाकर उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शास्त्री ऐसी दूरदृष्टि वाले नेता थे, जिन्होंने इतिहास में सबसे निर्णायक चरणों में से एक के दौरान भारत का नेतृत्व किया।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। पीएम ने लोगों से बापू को श्रद्धांजलि के तौर पर खादी और हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने की अपील की। उन्होंने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद करते हुए कहा कि उनकी सादगी और निर्णय क्षमता के लिए देशभर में उनकी सराहना की जाती है।

प्रधानमंत्री राजधानी के राजघाट स्थित बापू के समाधि स्थल भी गए और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वहां सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री ने दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ में उनकी गैलरी की कुछ झलकियां भी साझा की, जिसमें शास्त्री की जीवन यात्रा तथा उपलब्धियों को दिखाया गया है। उन्होंने देशवासियों से इस संग्रहालय का दौरा करने का भी आग्रह किया।

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के मॉडल और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए गए उपहारों सहित 1,200 से अधिक वस्तुओं की ऑनलाइन नीलामी की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 12 अक्तूबर कर दिया गया है। 17 सितंबर से शुरू हुई ई-नीलामी पहले दो अक्तूबर को समाप्त होने वाली थी।

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा था कि भगवान गणेश की प्रतिमा, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृतियां भी प्रधानमंत्री को भेंट किए गए उपहारों में शामिल हैं, जिनकी ई-नीलामी की जाएगी। ई-नीलामी से प्राप्त हुई धनराशि ‘नमामि गंगे’ मिशन को दान की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: शेरकोट में महिला की मौत: पति पर हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |शेरकोट: गांव मंघोरा में एक महिला की...

Bijnor News: महिला अस्पताल में बच्चा बेचने के प्रकरण में जांच को पहुंचे सीएमओ

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: नजीबाबाद के महिला चिकित्सालय में नवजात...
spot_imgspot_img