Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsपीएम मोदी ने शमी को दी शाबाशी और टीम इंडिया को दीं...

पीएम मोदी ने शमी को दी शाबाशी और टीम इंडिया को दीं शुभकामनाएं

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को रौंद कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला हुआ, कई दफा यह मुकाबला हार और जीत की तराजू पर रखा दिखा, लेकिन आखिरकार भारत ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम को शानदार जीत के लिए देश भर से बधाई मिल रही है। इस कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है।

पीएम मोदी ने की मोहम्मद शमी की तारीफ

24 8

 

पीएम मोदी ने इसके बाद एक और ट्वीट किया है। इस ट्वीट में पीएम ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कि जमकर तारीफ की है। पीएम ने शमी की तारीफ में बड़ी बात बोल दिया है। पीएम ने कहा कि आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमी आने वाली पीढ़ियों तक याद रखेंगे। बता दें कि मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। शमी ने आज कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। शमी विश्व कप में सर्वाधिक पर 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

भारतीय टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं

23 6

पीएम मोदी ने भारत की जीत पर ट्वीट कर बधाई दी है। पीएम ने 2 ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में पीएम ने देश को बधाई देते हुए कहा कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। अच्छी बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया। भारतीय टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं। पीएम मोदी ने जीत की बधाई देने के साथ-साथ अगले मुकाबले के लिए शुभकामनाएं भी दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments