जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय शिक्षा समागम सत्र का उद्घाटन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर शिक्षा और कौशल की 12 भारतीय भाषाओं में किताबों का विमोचन और पीएमश्री योजना के तहत धनराशि की पहली किस्त भी जारी की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi releases the first instalment of the funds for schools under the PM Shri scheme. pic.twitter.com/ie6ip406Eg
— ANI (@ANI) July 29, 2023
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि काशी के रुद्राक्ष से लेकर आधुनिक भारत के इस मंडप तक अखिल भारतीय शिक्षा समागम की यात्रा अपने आप में एक संदेश समेटे हुए है। यह प्राचीनता और आधुनिकता का संगम है। हमारी शिक्षा प्रणाली भारत की परंपराओं को संरक्षित कर रही है, वहीं देश आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भी आगे बढ़ रहा है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "…It is education that has the power to change the destiny of the country. Education has an important role in achieving the target with which the country is moving forward…You are the representative of this…It is an important… pic.twitter.com/KN4c4I0U4K
— ANI (@ANI) July 29, 2023
उन्होंने आगे कहा कि एनईपी ने पारंपरिक ज्ञान प्रणाली से लेकर भविष्य की तकनीक तक को संतुलित तरीके से महत्व दिया है। रिसर्च इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए देश के शिक्षा जगत के सभी महानुभावों ने बहुत मेहनत की है। हमारे छात्र नई व्यवस्थाओं से भली-भांति परिचित हैं, वे जानते हैं कि 10+2 शिक्षा प्रणाली की जगह अब 5+3+3+4 लाई जा रही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1