जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बातया जा रहा है कि, पीएम मोदी ने एनएसए और अन्य अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर की स्थिति की समीक्षा की। पीएम को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा संबंधी हालात की पूरी जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री को आतंकवाद विरोधी प्रयासों से अवगत कराया गया। पीएम ने उनसे हमारी आतंकवाद विरोधी क्षमताओं का पूरा स्पेक्ट्रम तैनात करने को कहा है।
https://x.com/ANI/status/1801190466286723554
आगे जानकारी मिली है कि पीएम ने एचएम अमित शाह से बात की और सुरक्षा बलों की तैनाती और आतंकवाद विरोधी अभियानों पर चर्चा की। पीएम ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से भी बात की और जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लिया। प्रधानमंत्री मोदी को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई।