जनवाणी ब्यूरो ।
नई दिल्ली: फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर अवार्ड जीता है। पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी ने इसको लेकर बधाई दी हैं। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी ऑस्कर जीतने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया, ”नाटू नाटू” की लोकप्रियता वैश्विक है।
"The popularity of ‘Naatu Naatu’ is global. It will be a song that will be remembered for years to come," tweets PM Modi as RRR's 'Naatu Naatu' wins Oscar pic.twitter.com/cBYDXQUNHP
— ANI (@ANI) March 13, 2023
यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा।’ साथ ही उन्होंने कहा, इससे भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है।