जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो लाख करोड़ रूपये से भी अधिक की परियोजनाओं को सौगात देंगे। बताया जा रहा है कि,विशाखापत्तनम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। बता दें कि, इनमें हरित हाइड्रोजन केंद्र और औषधि पार्क प्रमुखता से शामिल हैं। पिछले वर्ष लगातार तीसरी बार पीएम का पद संभालने के बाद यह मोदी का राज्य का पहला दौरा होगा।
कहा जा रहा है कि, पीएम, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ रेलवे जोन की नींव रखेंगे। इसके अलावा, वह अनकापल्ली जिले के पुदिमदका में एनटीपीसी के एकीकृत हरित हाइड्रोजन केंद्र की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना के तहत कंपनी तीन चरणों में 65,370 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
इसी तरह, पीएम मोदी वर्जुअल तरीके से नक्कापल्ली में 1877 करोड़ के औषधि पार्क की आधारशिला रखेंगे। देश को दवा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यहां ‘बल्क ड्रग पार्क’ की स्थापना की जानी है। लगभग 11,542 करोड़ रुपये के निवेश से 2,002 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस पार्क से 54,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
समारोह के बाद पीएम का रोड शो
शिलान्यास और उद्घाटन समारोह के बाद पीएम मोदी रोड शो करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें 1.5 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
पीएम ने कही ये बात
वहीं, पीएम मोदी ने कहा मैं हरित ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और अन्य से जुड़े प्रमुख कार्यों का उद्घाटन करने के लिए विशाखापत्तनम के लोगों के बीच होने का इंतजार कर रहा हूं। यह बहुत खुशी की बात है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी। वह इसे राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत पहला ऐसा हब बनाएगी।