जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का आज जन्मदिन है, और इस खास मौके पर उन्हें देशभर के तमाम नेताओं, समर्थकों और आम जनता से शुभकामनाएं मिल रही हैं। हालांकि इस बार सबसे चर्चित और खास बधाई उस व्यक्ति ने दी है जिनकी राजनीतिक विचारधारा बिल्कुल अलग मानी जाती है — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने 8 साल बाद सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2017 में राहुल को बधाई दी थी। इस इशारे को भारतीय राजनीति में एक सौजन्य और लोकतांत्रिक परंपरा के रूप में देखा जा रहा है।
पीएम मोदी ने पोस्ट में क्या लिखा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा “लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।”
विपक्ष और कांग्रेस में उत्सव का माहौल
राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस मुख्यालय में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और गरीबों को भोजन वितरित कर उनके जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया।
राजनीतिक सौहार्द्र की मिसाल
प्रधानमंत्री द्वारा दी गई यह बधाई ऐसे समय में आई है जब सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक आम हो गई है। ऐसे में इस तरह की शुभकामनाएं सौहार्द्र और संवाद की उम्मीद को ज़िंदा रखती हैं।