जनवाणी ब्यूरो |
शिवालिक नगर: पीएम नरेंद्र मोदी के ७० वें जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जाने के आह्वान पर शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में नवोदय नगर, अटल वाटिका चौक शिवालिकनगर, एवं बीएचईएल टाउनशिप आदि जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दीर्घायु रहने एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई।
इस दौरान चेयरमैन राजीव शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। और सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि अपने आसपास के वातावरण को अच्छा बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उनकी देखभाल करें ताकि हमें शुद्ध ऑक्सीजन व हवा मिल सके और हम स्वस्थ रह सकें। चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
यह बड़े सौभाग्य की बात है कि आज हमारे देश को नरेंद्र मोदी के रूप में एक कुशल और सशक्त प्रधानमंत्री मिला है इनके नेतृत्व में देश का नाम विदेशों में भी एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है और भारत देश का नाम दुनिया भर में रोशन हुआ है।
इस दौरान जिला मंत्री एवं कार्यक्रम मंडल प्रभारी अनामिका शर्मा, मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत व त्रिभुवन नारायण, कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र विश्नोई, अजय अरोड़ा साहिबा वालिया, अंशुल शर्मा, पुरुषोत्तम भारती, अरुण पंडित, राजेश बालियान, पंकज शर्मा, प्रदीप चंदेल, दीपा जोशी, सतीश शर्मा आदि कार्यकर्ता एवं क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।