Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

पीएम मोदी के जन्मदिन पर राशन किट फल व मास्क वितरित किए

जनवाणी संवाददाता |

शिवालिकनगर: नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में पार्टी के सभी कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिवस को पूरे क्षेत्र में सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे है।

सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्म दिवस के अवसर पर चेयरमैन राजीव शर्मा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद बच्चों को राशन किट, फल, मास्क आदि वितरण किए।

चेयरमैन राजीव शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी शतायु हो यह हम सब देशवासियों की कामना है।

चेयरमैन ने कहा कि दुनिया में आज भारत की जो छवि एवं पहचान बनी है। उसका पूरा श्रेय पीएम मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व को जाता है उनके नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनने का सपना भी साकार हो रहा है।

भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने कहा कि मोदी जी के सेवा भाव से ही आज पार्टी उनके ७० वें जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है हमें अपने देश के प्रधानमंत्री पर गर्व है पीएम मोदी के रूप में हमें देश में कुशल नेतृत्व मिला है । जो देश के विकास के लिए दिन रात लगे रहते हैं और आज पूरी दुनिया में भारत देश का नाम गौरवनित हुआ है।

इस दौरान इस दौरान विधानसभा प्रभारी व जिला मंत्री अनामिका शर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष त्रिभुवन नारायण, कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, वरिष्ठ भाजपा नेत्री रीना तोमर, सभासद हरिओम चौहान, अंशुल शर्मा, हिमांशु, अजय अरोड़ा, अरुण पंडित, साहिब वालिया, रोहन प्रिंस, राजेश बालियान, सोनू सैनी, राहुल, गौरव गुर्जर,गौरव रौतेला,आशीष रस्तोगी, गौरव रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img