- सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की आधार बेस्ड
जनवाणी संवाददाता |
शामली: केंद्र सरकार नए वित्त वर्ष यानी आगामी अप्रैल माह से पीएम किसान निधि को खाता संख्या आधारित भुगतान के स्थान पर आधार बेस्ट पेमेंट व्यवस्था से करने जा रही है। इसलिए कृषि विभाग ने पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त प्राप्त करने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराने की सलाह दी है।
उप कृषि निदेशक डा. शिवकुमार केसरी ने बताया कि जनपद शामली के 13,1242 किसान परिवार पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हुए हैं। भारत सरकार ने इन किसानों को अप्रैल माह से पीएम किसान सम्मान निधि का भुगतान का निर्णय खाता संख्या आधारित भुगतान प्रणाली के आधार पर न करके आधार बेस्ड पेमेंट व्यवस्था से करने का निर्णय लिया है। जिसके लिये कृषकों को ई-केवाईसी कराना होगा, तभी पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त प्राप्त हो सकेगी।
डा. केसरी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए शासन ने किसानों को आगामी 31 मार्च तक ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं। किसान जनसेवा केन्द्र पर जाकर अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके अलावा किसान सम्मान निधि पोर्टल पर जाकर अपने मोबाईल या कम्प्यूटर से ई-केवाईसी पूर्ण कर सकते है।
इसके लिये किसान पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी लिंक आप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके उपरान्त आधार व रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर दर्ज करने पर मोबाईल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज कर ओटीपी सत्यापन के लिये सबमिट बटन दबाना होगा। सबमिट बटन दबाने पर स्क्रीन पर ई-केवाईसी इज सक्सेसफुल्ली सबमिटिड मैसेज दिखाई देगा। पहले से ही ई-केवाईसी पूर्ण होने पर स्क्रीन पर ई-केवाईसी आलरेडी डन का मेसेज देखेगा।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि जिन किसानो के मोबाईल नम्बर व आधार कार्ड पंजीकृत नहीं है या फिर सत्यापन के दौरान ओटीपी नहीं आ रहा है, ऐसे किसान जनसेवा केन्द्र पर जाकर बायोमैट्रिक सत्यापन करा लें। ई-केवाईसी के लिए कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों की ड्यूटी न्याय पंचायत स्तर पर उनके द्वारा आगामी 31 मार्च तक लगाई है।
जिससे कृषक ई-केवाईसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए किसान 31 मार्च तक ई-केवाईसी अवश्य करा लें, अन्यथा माह अप्रैल से पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त आनी बन्द हो जाएगी।