जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: पंजाब नेशनल बैंक अपनी व्यवसायिक गतिविधियों के लिए जितना सजग व सतर्क है। उतना ही कॉरपोरेट समाजिक दायित्वों के प्रति उदार एवं अग्रणी है। पंजाब नेशनल बैंक की इसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मंडल प्रमुख संजीव मक्कड़ के निर्देशन एवं अग्रणी जिला प्रबंधक वीके बसंल के नेतृत्व में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व क्रियाकलापों के अंतर्गत पंजाब नैशनल बैंक द्वारा जजी परिसर में अधिवक्ताओं एवं आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए स्थापित कराए गए वाटर कूलर का एक सादे समारोह में अंचल प्रबंधक सुरिंदर पाल सिंह की गरिमापयी उपस्थिति में जिला जल मदन पाल सिंह के कर कमलों द्वारा इसका लोकार्पण किया गया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1