Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

मुठभेड़ में पुुलिस और क्राइम ब्रांच ने तीन बदमाशों को दबोचा

  • मौके से पुलिस ने लूटी गई धनराशि, तमंचा और कारतूस बरामद किए
  • कैप्शन-बदमाशों की गोली से घायल हुआ पुलिस कर्मी

जनवाणी संवाददाता |

गागलहेड़ी: लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच एवं थाना गागलहेड़ी की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटी गई राशि व तमंचा,कारतूस आदि बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों के नाम अनुज वर्मा, हनी वर्मा, अनिल राय है।

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि फतेहपुर निवासी जावेद से बदमाशों ने गागलहेड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने से 1.23 लाख रुपये लूट लिए गए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी थी। इसी क्रम में गुरुवार की देर रात थाना गागलहेड़ी पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

पुलिस ने एक आई-10 कार को हाथ देकर रुकने का इशार किया। लेकिन कार सवार बदमाशों ने कार दौड़ा ली। पुलिस ने जब कार का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरु कर दी। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली आरक्षी मोंटी चौधरी की बाजू में लग गई।

पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए जवाबी फायरिंग की। इसमें तीनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम अनुज वर्मा पुत्र शशी कुमार वर्मा निवासी पीतल नगरी कमला बिहार थाना कटघर मुरादाबाद, हनी वर पुत्र प्रेम वर्मा निवासी पीतल नगरी कमला बिहार थाना कटघर मुरादाबाद, अनिल राय पुत्र सिपाही राय निवासी ग्राम बघई थाना गरका छपरा बिहार बताया है।

फिलहाल बिहार निवासी बमदाशम अनिल भी मुरादाबाद ही रह रहा था। पुलिस पुछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन तीनों ने गैंग बनाकर सहारनपुर में 8 जून को फतेहपुर के जावेद से 1.23 लाख रुपए की लूट की थी। जब जावेद गागलहेड़ी में बैंक में पैसा जमा कराने के लिए जा रहा था।

पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट के 50 हजार रुपये, तीन अवैध तमंचे 315 बोर, चार खोखा, आठ जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्ंत आई-10 कार बरामद की है। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हापुड़ सहित कई जिलों में कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस बदमाशों का आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में लगी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Trump Tariff: अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर ट्रंप का बड़ा फैसला, 14 देशों पर नए टैरिफ, भारत से समझौता जल्द

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक...

Meerut News: एकतरफा प्यार में युवती की हत्या में हत्यारे को आजीवन कारावास

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: एकतरफा प्यार में दिनदहाड़े गांव नारंगपुर...

Meerut News: त्रुटिविहीन वोटर लिस्ट करें तैयार: नवदीप

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: आयुक्त सभागार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी...

AI Overviews: AI ओवरव्यू को लेकर बवाल, गूगल के खिलाफ स्वतंत्र प्रकाशकों ने ठोकी शिकायत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: सावधान! बिना चेतावनी भी आ सकता है हार्ट अटैक, जानें किसे है ज्यादा खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img