- बागपत कोतवाली पुलिस और सर्विलांस बागपत की संयुक्त टीम ने पकड़े बदमाश
जनवाणी संवादाता |
बागपत: पुलिस ने रविवार रात हथियार तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से आठ पिस्टल और कारतूस बरामद किये। पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
चमरावल मार्ग पर अहेड़ा रेलवे हाल्ट के पास रविवार रात पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने आशीष उर्फ आशु, दीपांशु उर्फ रामपाल, आकाश निवासी कानौली, मोहित निवासी कचहैड़ा बादलपुर, अंकित निवासी दुजाना को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने आठ पिस्टल बरामद की। जो डिमांड होने पर हथियारों की तस्करी करते है।
पुलिस को हथियार खरीदने वालों के बारे में जानकारी दी
पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को हथियार खरीदने वालों के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने हथियार खरीदने वालों की भी तलाश शुरू कर दी। एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश खैला निवासी एक व्यक्ति से हथियार ख़रीदते थे। उनके पाँच और साथियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी।