Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

मुजफ्फरनगर के दो थानों की पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री

  • मौके से तीन असलाह तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: जनपद के दो थानों की पुलिस ने गुरुवार को अवैध असलहा निर्माण धंधे का भंडाफोड करते हुए भारी मात्रा में बने और अधबने अवैध असलहा का जखीरा बरामद किया। वहीं अवैध असलाह बनाने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

तितावी पुलिस ने मुकुंदपुर के जंगल में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए एक आरोपी को भारी मात्रा में बने अधबने शस्त्रों व उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया। एसपी देहात नेपाल सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एसओ तितावी कपिलदेव ने एक सूचना के आधार पर मुकंदपुर के जंगल में छापा मारा।

पुलिस को देखकर वहां तमंचे व अन्य शस्त्र बना रहे लोग मौके से भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को मौके से दबोच लिया, जबकि दूसरा मौके से भाग निकला। एसपी देहात ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी इंतजार पुत्र बसीर निवासी उमरपुर थाना बुढाना है। मौके से फरार हुआ आरोपी विजयपाल निवासी खानपुर है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने तमंचे, बंदूक, अधबने तमंचे, कच्चा माल व उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।

11 3

दूसरी ओर बुढ़ाना पुलिस ने जौला के जंगल में छापा मारकर दो लोगों को अवैध शस्त्र बनाते हुए भारी मात्रा में शस्त्रों व उपकरणों गिरफ्तार किया है। एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि बुढाना पुलिस को सूचना मिली थी कि जौला के जंगल में नहर किनारे ईख के खेत में कुछ लोग अवैध शस्त्र बना रहे हैं।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा और मौके से जाबिर पुत्र मुस्ताक व तनवीर पुत्र फतेहदीन निवासी भैंसाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने अधबने तमंचे, मस्कट, बंदूक, कच्चा माल व उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img