थाना कोतवाली देहात व एसओजी की संयुक्त टीम ने पकड़ा फरमान को
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: आखिरकार पुलिस ने अस्थाई जेल से फरार हुए एक और बंदी को दबोच लिया है। अब तक तीन बंदियों को पुलिस पकड़ चुकी है। सिर्फ एक बंदी की गिरफ्तारी होना बाकी है। जिसकी तलाश में पुलिस की टीम ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
रविवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रुप से दबिश देकर अस्थाई जेल से फरार हुए आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए फरमान के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह सात बजे अस्थाई जेल से चार बंदी फरार हो गए थे। जिन्होंने सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर तीसरी मंजिल पर पहुंचे। तीसरी मंजिल से पेड़ के सहारे उतरकर चारों आरोपी फरार हो गए थे।
हालांकि संजू को मौके पर ही पकड़ लिया गया था जबकि दूसरे आरोपी अक्षय को उसी दिन नगीना देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। फरमान और कुलबीर दोनों बंदी फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पिछले कई दिनों से पुलिस टीम उत्तराखंड में डेरा डाले हुए थी।
रविवार को कोतवाली देहात की रजा कॉलोनी निवासी फरमान को पुलिस ने दबोच लिया। अब सिर्फ चौथे फरार आरोपी कुलबीर की गिरफ्तारी होना बाकी रह गया है।
एसओजी और थाना कोतवाली देहात पुलिस ने अस्थाई जेल से फरार फरमान को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। अब तक तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं जबकि चौथे की तलाश जारी है।
-डॉ धर्मवीर सिंह एसपी बिजनौर