ढाई लाख रुपये के इनामी आदित्य राणा के दो मददगारों को नूरपुर पुलिस ने किया मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
अवैध हथियार बरामद, एक मददगार नूरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर
जनवाणी संवाददाता |
नूरपुर: नूरपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ढाई लाख के ईनामी आदित्य राना के दो मददगारों को रवाना नहर से मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद करने का दावा किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर नूरपुर पुलिस ने मंगलवार को सुबह करीब सवा दो बजे थाना क्षेत्र की तेलीपुरा नहर की पटरी पर ढाई लाख के ईनामी प्रदेश स्तर का माफिया व शातिर कुख्यात अपराधी आदित्य राणा के गैंग के दो सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने का दावा किया है।
बतौर पुलिस के अनुसार पकड़े गये बदमाशों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई।