- गत 11 व 20 मई को दिया था चोरी की घटना को अंजाम
जनवाणी संवाददाता |
सरसावा: पुलिस ने पूर्व में महिला से सोने की चेन व वृद्ध महिला से कानों के कुंडल लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को पकड़कर जेल भेज दिया है। जबकि उनका एक साथी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, कानों के कुंडल व लूट की घटना में इस्तेमाल बिना कागजात की पल्सर बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़ें गए बदमाशों का अपराधिक इतिहास रहा है।
साप्ताहिक राशिफल | Weekly Horoscope | 22 May To 28 May 2022 | आपके सितारे क्या कहते है
सोमवार को एसपी देहात सूरज राय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 11 मई को मंदिर से पूजा कर घर लौट रही महिला उषा कत्याल से बाइक सवार बदमाशों द्वारा चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था घटना के कुछ दिनों बाद ही बदमाशों द्वारा 20 मई को घर के अंदर बैठी वृद्ध महिला भगवन देवी के कानों के कुंडल लूट फरार हो गए थे। बदमाशों द्वारा की गई दोनों ही घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकडने के लिए कार्रवाई तेज कर दी। पुलिस ने ग्राम इब्राहिमी की ओर जाने वाले रास्ते पर मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल के पास से मुठभेड़ के दौरान ग्राम अलीपुरा थाना सरसावा निवासी सचिन उर्फ आंसू पुत्र प्रमोद कश्यप व शौकीन उर्फ सोल्ली पुत्र मुमताज को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बदमाशों का एक साथी पुलिस को आता देख फरार हो गया।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से महिलाओं से लूटी गई सोने की चेन,सोने के कुंडल, दो तमंचे 315 बोर,चार जिंदा कारतूस सहित लूट की घटना में उपयोग होने वाली बिना कागजात पल्सर बाइक बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए दोनो बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।