- पीड़ित की मदद के लिए आगंतुक डेस्क व महिला डेस्क को और अधिक सक्रिय करने के दिए निर्देश
- थाना कार्यालय के रजिस्टर अपडेट करने एवं अस्लाह की नियमित सफाई के भी दिए निर्देश
जनवाणी ब्यूरो |
भगवानपुर: एसएसपी अजय सिंह द्वारा थाना भगवानपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सेरिमोनियल गार्द की सलामी के पश्चात शुरु हुए वार्षिक निरीक्षण के दौरान अजय सिंह द्वारा कार्यालय के महत्वपूर्ण अभिलेखों, कर्मचारी मैस एवं शस्त्रागार का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों को अध्यतन करने एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
मालखाना निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष भगवानपुर को लंबित माल मुकदमाती को सुरक्षित रखने एवं उनके नियमानुसार निस्तारण से सम्बन्धित रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। सीसीटीएनएस कार्यालय के निरीक्षण के दौरान नियुक्त कर्मचारी गण को ऑनलाइन फीडिंग दुरुस्त रखने एवं समय के साथ तकनिकी बदलाव की जानकारी रखने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर, सीओ मंगलौर, पंकज गैरोला एवं थाना भगवानपुर में तैनात अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।