Sunday, May 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsHaridwar'शिव अवतरण से स्वर्णिम भारत 'विषय पर आयोजित की संगोष्ठी

‘शिव अवतरण से स्वर्णिम भारत ‘विषय पर आयोजित की संगोष्ठी

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

हरिद्वार: देवपुरा चौक स्थित ब्रह्माकुमारीज के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण उपलक्ष्य में अनुभूति धाम पर ‘शिव अवतरण से स्वर्णिम भारत ‘विषय पर एक संगोष्ठी राजयोगिनी बीके मंजू की अध्यक्षता व राजयोगिनी बीके सोनिया के संचालन में आयोजित की गई।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि हरियाणा से आए ब्रह्माकुमार मदन भाई ने ईश्वरीय वाणी के हवाले से कहा कि हमे अपनी सद्कर्मो की स्पीड बढाकर रखनी है तभी हम ईश्वरीय सेवा कार्यो में सफल हो सकते है। उन्होंने माना कि शिव अवतरण से ही स्वर्णिम भारत की ओर हम बढ़ पा रहे है। जिसमे ब्रह्माकुमारीज संस्थान का विशेष योगदान है।

विशिष्ट अतिथि विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उपकुलसचिव एवं साहित्यकार श्रीगोपालनारसन ने कहा कि ईश्वरीय वाणी को हम जितनी बार पढ़ेंगे और उसकी धारणा करेंगे उतना ही हम परमात्मा शिव की याद का अनुभव कर सकते है। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्था के प्रति देश दुनिया मे बढ़ते जनविश्वास को एक उपलब्धि बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ब्रह्माकुमारीज के प्रति गहरा विश्वास जताते हुए जलजन अभियान का जिम्मा इस संस्था को सौंपा है,जो आध्यात्म के माध्यम से जल संरक्षण व जल संवर्धन में अपनी योगदान कर रही है।

देहरादून के भाजपा प्रवक्ता सत्येंद्र नेगी ने ब्रह्माकुमारीज के ईश्वरीय ज्ञान व सेवा की तारीफ की।राजयोगिनी बीके मंजू ने कहा कि परमात्मा शिव द्वारा रचित इस यज्ञ के द्वारा ही स्वर्णिम भारत की ओर हम बढ़ने में सफल हुए है।उन्होंने प्रेरक कहानियों के माध्यम से भाई बहनों को सदसन्देश दिया।वही हरिद्वार केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके मीना ने ब्रह्माकुमारीज की उपलब्धियों का स्मरण कराते हुए बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्था हरिद्वार के साधू संतो की सेवा में सदैव अग्रणी रही है।

जिसका श्रेय प्रेम बहन जी को जाता है,जिनके अव्यक्त होने पर भी उनकी यादे सदा हमारे साथ है। ब्रह्माकुमार सुशील भाई ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज बहनों व संस्था के सभी भाई बहनों के पुरुषार्थ व सेवा से ही देवपुरा सेवा केंद्र का भवन भव्य व दिव्य बन पाया है। जिसे निहारने मात्र से रूहानियत झलकती है। इस अवसर पर अतिथियों का शाल ओढ़ाकर व बुके देंकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाई बहन मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments