- सिपाही के गंगनहर में कूदने की जताई जा रही आशंका
- परिजनो ंने कराई गंगनहर में सर्चिंग, नहीं लग सका सुराग
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: बागपत जिले के छपरौली गांव से यूपी पुलिस का एक सिपाही संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया। काफी तलाश करने पर परिजनों को उसकी कार सरधना क्षेत्र के नानू गंगनहर पुल के निकट खड़ी मिली। हैरत की बात ये है कि स्थानीय पुलिस के सामने कार होने के बाद भी उन्होंने काई सुध नहीं ली आशंका जताई जा रही है कि सिपाही गंगनहर में कूद गया है। परिजनों ने गोताखोरों की मदद से गंगनहर में सर्चिंग कराई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। वहीं, सिपाही के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।
बागपत जिले के छपरौली निवासी अरविंद कुमार पुत्र राजपाल यूपी पुलिस में कांस्टेबल है। वर्तमान में वह मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात है। एक सप्ताह पूर्व वह घर छुट्टी पर आया था। परिजनों के अनुसार बीते सोमवार को सिपाही घर से वापस ड्यूटी पर जाने को निकला था। मगर इसी बीच सिपाही संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया। सिपाही छुट्टी पूरी होने पर भी पुलिस लाइन नहीं पहुंचा तो वहां से परिजनों को फोन आया। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों व विभाग ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में घटना की तहरीर दी। तभी से पुलिस व परिजन सिपाही की तलाश में लगे हुए थे। इस दौरान परिजनों को सिपाही की कार सरधना क्षेत्र के नानू गंगनहर पुल के पास खड़ी हुई मिली। जिसमें सिपाही का मोबाइल व अन्य सामान रखा हुआ था। सूचना मिलने पर छपरौली पुलिस भी पहुंच गई। बताया जा रहा है कि कार कई दिन से यहां खड़ी थी, लेकिन पुल पर तैनात पिकेट ने उसकी सुध नहीं ली। परिजनो ंने गोताखोरों की मदद से सिपाही को गंगनहर में भी तलाश कराया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सिपाही के गंगनहर में डूबने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है।