Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

पुलिस ने तमंचा लहराने वाले युवक को दबोचा

  • संगीन धाराओं में कराया था केस कायम

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: कस्बे में स्थित किसान सेवा केंद्र पर बकाया मांगने को लेकर हुए विवाद में तमंचा लहराने वाले युवक को पुलिस ने अगले दिन ही गिरफ्त में लेकर जेल भेज दिया। उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है।

थाना प्रभारी धीरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि घटना में नामजद शाहजम पुत्र दिलशाद को मय तमंचे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। इस केस में वादी प्रतिवादी अलग अलग समुदाय से जुड़े होने के कारण माहौल पर सांप्रदायिक रंग चढ़ने लगा था। तनाव के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर रही।

बता दें कि बुधवार को कस्बे के मोहल्ला कुरेशियान निवासी दिलशाद का किसान सेवा केंद्र के संचालक योगेंद्र से विवाद हो गया था। यह विवाद दिलशाद के पुत्र शाहजम द्वारा बाग की धुलाई के लिए खरीदी गई कीटनाशक दवाईयो का बकाया नही देने पर हुआ था। युवक ने व्यापारी योगेंद्र पर तमंचा तान दिया था। घटना के बाद व्यापारी द्वारा उसके खिलाफ़ रंगदारी मांगने तथा जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो रहा था।

व्यापारियों ने गिरफ्तारी को मांग को लेकर शुक्रवार को पुलिस के खिलाफ बंद का आह्वान किया था। हालांकि शुक्रवार को नगर में साप्ताहिक बंदी रहती है लेकिन पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर रात को ही एहतियातन दूसरे थाने शिफ्ट कर दिया था। शुक्रवार उसे जेल भेज दिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img