जनवाणी संवाददाता |
बागपत: पुलिस ने मंगलवार की रात चेकिंग के दौरान टटीरी -सूरजपुर महनवा मार्ग से दो बाइक चोर गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक भी बरामद की हैं। पुलिस ने बुधवार को विधिक कार्रवाई करते हुए बाइक चोरों को कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बताया गया है कि मंगलवार की रात टटीरी चौकी प्रभारी अपने साथियों के साथ टटीरी-सूरजपुर मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां पर बाइक सवार दो युवक पहुंचे। पुलिस को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया।
पुलिस के अनुसार वह दोनों शातिर बाइक चोर हैं। उनके नाम कृष्णा पुत्र विनोद तथा सागर उर्फ प्रभरकर बताये गए हैं। कृष्ण जनपद गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के गांव मीरपुर का रहने वाला है जबकि सागर सीमापुरी दिल्ली का निवासी है।
पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार इनमें से एक बाइक 31 मई को तथा दूसरी बाइक 2 जून को दिल्ली से चुराई गई थी। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।