Friday, January 23, 2026
- Advertisement -

Saharanpur News: नागल में पुलिस मुठभेड़, गौकशी की तैयारी कर रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल

जनवाणी संवाददाता |

नागल/सहारनपुर: जनपद में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत नागल थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और गौकशी में लिप्त आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने गौकशी की घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से एक जीवित गोवंश, अवैध हथियार, कारतूस, दो मोटरसाइकिल और गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं।

सीओ देवबंद अभीतेष सिंह ने बताया कि बीती रात नागल थाना पुलिस ग्राम शीतलखेड़ा हाईवे के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि निर्माणाधीन हाईवे के किनारे ईंख के खेत में कुछ लोग गौकशी की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पशु के कर्राहने की आवाज सुनाई दी।उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के नजदीक पहुंचते ही आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आरोपियों की पहचान नौशाद पुत्र इरफान निवासी ग्राम नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा और शाहनवाज पुत्र हाशिम निवासी ग्राम साधारणसिर के रूप में हुई है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक अन्य आरोपी अंधेरे और खेत का फायदा उठाकर फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने कांबिंग अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीसरे आरोपी की पहचान नौशाद पुत्र यूनुस निवासी ग्राम पहाड़पुर के रूप में हुई है।

सीओ देवबंद ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, एक जीवित गोवंश, दो मोटरसाइकिल और गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चने की फसल को तीन कीट कर सकते हैं बरबाद

रबी सीजन की प्रमुख दलहनी फसल चना देश के...

गोभीवर्गीय सब्जियों के हानिकारक कीट एवं प्रबंधन

भारत को विश्व में गोभीवर्गीय सब्जियों के उत्पादन करने...

चलने लगी विचारक बनने की हवा

भिया इन दिनों विचारक बनने की यात्रा में है।...

वर्दी, मर्यादा और विश्वास का संकट

लोकतंत्र में सत्ता का सबसे संवेदनशील और प्रभावशाली चेहरा...

अश्लीलता फैलाते एआई टूल्स

डिजिटल युग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानव जीवन को सहज...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here