जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर : मंगलवार को होटल पैराडाइज भूनी में महिला मित्र के साथ पहुंचे दारोगा के साथ की गई मारपीट के मामले में नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम की खिरवा रोड पर कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में किसान नेता ने की तालियान से मुठभेड़ हो गई। आरोप है कि निक्की तालियांन ने पुलिस पार्टी पर फायर किया था। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर दी।
जिसमें भारतीय किसान यूनियन आंदोलनकारी के संस्थापक सदस्य ने की तालियांन निवासी छुर थाना सरधना पैर में गोरी लगने से घायल हो गए जबकि दारोगा के साथ मारपीट करने के मामले में गांव छुर थाना सरधना निवासी नामजद अरुण व तरुण पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में कामयाब रहे।
बता ते चले कि मंगलवार को भून के ओ होटल में भूनी पुलिस चौकी इंचार्ज अमित कुमार को महिला मित्र के साथ देखकर अरुण व तरुण निवासी छुर ने उसके साथ होने बुरी तरह से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था इसी मामले में बुधवार की अल सुबह पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ की ।गोली लगने से घायल किसान नेता निक्की तालियांन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।