- घायल बदमाश के पास से तमंचा कारतूस चोरी की बाइक, कट्टे में मांस बरामद
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ीगेट पुलिस की शनिवार तड़के मुखबिर की सूचना पर बजौट रोड पर गौ तस्कर शादाब उर्फ चपड़ी से मुठभेड़ हो गई। तस्कर शादाब पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा चोरी की बाइक कट्टे के अंदर 16 किलो मांस व छूरी बरामद की है।
लिसाड़ीगेट गेट थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार तड़के मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। गौ तस्कर कटान करने जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर बजौट रोड पर रोकने का प्रयास किया। तस्कर ने तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए पैर में गोली मार कर घायल कर दिया। आरोपी बदमाश की पहचान शादाब उर्फ चपड़ी वाशी थाना सरूरपुर हारा हेल पता श्याम नगर रोड मजीद नगर निवासी के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा कारतूस काले रंग की बाइक की और मांस बरामद किया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, शिवाकोट वाली अमित कुमार राय का कहना है कि आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है, उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।