सीसीटीवी के आधार पर महिलाओं की पहचान में जुटी पुलिस

  • पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की मामले की जांच

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: नगर के मंडी चमारान मोहल्ले में महिला को बेहोश करके साढेÞ चार लाख की नकदी व सोने चांदी के आभूषण समेटकर ले जाने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि मंडी चमारान मोहल्ला निवासी समीर पुत्र इमरान बीते मंगलवार को किसी काम से बाहर गया हुआ था। घर उसकी मां मनव्वर अकेली थी। तभी बुर्का पहनकर उसके घर पहुंची दो महिलाओं ने मनव्वर से उनका रिश्तेदार होना बताया। फल लेकर पहुंची महिलाओं ने मनव्वर को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया था।

इसके बाद आरोपी महिलाएं घर में रखे साढ़े चार लाख रुपये की नकदी व सोने चांदी के आभूषण समेटकर ले गई थी। समीर के घर पहुंचने पर मामले का पता चल सका था। पीड़ित ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान करने में लगी है। इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि बहुत जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

केसीसी ऋण के नाम पर किसानों को किया जा रहा परेशान

सरधना: करनावल कस्बे में केसीसी ऋण के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है। आरोप है कि बैंक प्रशासन द्वारा नियम विरुद्ध कानून बताकर किसानों को चक्कर कटवाए जा रहे हैं। बुधवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ने तहसील पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या का समाधान कराने की मांग की। तहसील पहुंचे भाकियू किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कृष्णपाल ने बताया कि करनावल कस्बा स्थित बैंक में किसानों को परेशान किया जा रहा है। किसानों ने ने बैंक से केसीसी ऋण ले रखा है। बैंक प्रशासन द्वारा नाबार्ड आरबीआई व भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है।

नियम विरुद्ध किसानों को नए कानून बताकर चक्कर कटवाए जा रहे हैं। किसानों की कोई सुनने को तैयार नहीं है। कुछ दिन पहले उन्होंने मामले की शिकायत बैंक के महाप्रबंधक को भी शिकायती पत्र भेजा गया था। मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मामले में किसानों को और बैंक प्रबंधक के बीच मीटिंग कराकर समस्या का समाधान कराने की मांग की। समस्या का समाधान नहीं होने पर मजबूरी में किसानों को बैंक के सामने धरने पर बैठना पड़ेगा। एसडीएम महेश दीक्षित ने उन्हें समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सेमिनार में सभी शिक्षकों ने अपने-अपने पर विचार प्रस्तुत किए

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: वीरा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट...

Bijnor News: अमला नदी में नहाने गए छात्र का शव बरामद

जनवाणी संवाददाता | अफजलगढ़: नगर के मोहल्ला किला में स्थित...

Uttarakhand News: दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है संस्कृत: धामी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: संस्कृत भारती अखिल भारतीय गोष्ठी में...

Deepika Padukone: बेटी और पति संग घर पहुंची दीपिका, अस्पताल से मिली छुट्टी, वीडियो वायरल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here