Thursday, May 22, 2025
- Advertisement -

बाकरनगर मेहरलीपुर में दर्जनों युवकों ने किया पथराव: कई घायल, भारी पुलिस बल तैनात

जनवाणी ब्यूरो |

नहटौर। गांव बाकरनगर मेहरलीपुर में मामूली कहासुनी को लेकर एक समुदाय के दर्जनों युवकों ने दूसरे समुदाय के घरों पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिसमें दो बच्चे घायल हो गए।सूचना पर कई थानों की पुलिस व एसपी देहात मौके पर पहुंचे है।

गांव मेहरलीपुर बाकरनगर निवासी देव कुमार पुत्र हरकेश की एक सप्ताह पूर्व अल्ताफ व परवेज से कहासुनी हो गई थी।बताया जाता है कि इसके बाद मंगलवार को गांव में ही देव कुमार एक दुकान पर सामान लेने गया था।

16 5

आरोप है कि अल्ताफ व परवेज से फिर से उसकी कहासुनी हो गई। इसके बाद देव कुमार दुकान से अपने घर आ गया।उसके बाद अल्ताफ व परवेज अपने दर्जनों साथियों के साथ देव कुमार के घर पर पहुंच गए और पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव में पायल आठ वर्ष चाहत कुमार 14 वर्ष घायल हो गए व परिवार की महिलाओं ने भागकर जान बचाई।

दो समुदाय के बीच पथराव की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।इसके बाद नगीना,धामपुर व नहटौर सहित कई थानों की भारी संख्या में पुलिस फोर्स व एसपी देहात संजय कुमार मौके पर पहुंचे।

17 6

उन्होंने पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली। देव कुमार ने पथराव के आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।देव कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Athiya Shetty: बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं अथिया शेट्टी, पिता सुनील शेट्टी का बयान आया सामने

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी व्रत कल, जानिए महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img